छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज – कहां होगी बारिश, कहां नहीं?
रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मानसून की गतिविधियों में थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 31 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि रायपुर और बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
राजधानी में खुशनुमा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में गुरुवार को मौसम सुहाना रहने की संभावना जताई गई है। दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
30 जुलाई को कहां कितनी बारिश हुई?
बुधवार, 30 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। हालांकि बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिली। भानुप्रतापपुर में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि दुर्ग में सबसे अधिक तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आदिवासी समाज में उबाल: बेटियों को संपत्ति में हक देने का विरोध तेज
किन सिस्टमों का असर?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल दो सिनोप्टिक सिस्टम प्रदेश में सक्रिय हैं। पहला, मानसून द्रोणिका राजस्थान से होते हुए रांची, दीघा होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दूसरा द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊँचाई पर स्थित है।