शेयर मार्केट फ्रॉड: WhatsApp मैसेज से शुरू हुई ठगी, Fake ‘Anand Rathi App’ से 17 लाख उड़ाए
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक से शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने ‘आनंद राठी शेयर एप’ के नाम पर भरोसा जीतकर पीड़ित को जाल में फंसा लिया और धीरे-धीरे लाखों की रकम ऐंठ ली। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर मठपारा निवासी सूरज कुमार घोष को वॉट्सएप पर एक संदिग्ध मैसेज प्राप्त हुआ। इसमें शेयर मार्केट में निवेश करने पर कम समय में दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया था। बार-बार भेजे गए मैसेज और कॉल के जरिए आरोपी ने सूरज को विश्वास में लिया और ‘आनंद राठी शेयर एप’ डाउनलोड करवाया।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 23 जून से 8 जुलाई के बीच करीब 17 लाख रुपये की ऑनलाइन रकम उस ऐप के जरिए निवेश की। निवेश के बाद जब उसने अपडेट मांगा, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तब जाकर उसे ठगी का आभास हुआ।
ED का बड़ा एक्शन! मोक्षित कॉर्पोरेशन पर छापेमारी, 650 करोड़ के घोटाले की जांच तेज
शिकायत के बाद टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और संदिग्ध खातों की जानकारी खंगाल रही है।