OTT बैन लिस्ट 2025: 25 ओटीटी ऐप्स पर ताला, क्या आपने भी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लिया था?
- जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया था, उनके पैसे का क्या होगा?
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। सरकार का कहना है कि ये ऐप्स एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित कर रहे थे। इन पर बैन लगाने के निर्देश इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को जारी कर दिए गए हैं।
बैन की लिस्ट में ऑल्ट बालाजी, उल्लू, देसी फ्लिक्स जैसे लोकप्रिय ऐप्स भी शामिल हैं। इनमें से कई ऐप्स का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे थे और इनमें कुछ ने तो साल भर के सब्सक्रिप्शन प्लान भी लिए हुए हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे यूज़र्स का क्या होगा जिन्होंने इन बैन हो चुके ओटीटी ऐप्स के लिए भुगतान किया था?
कौन-कौन से ऐप्स हुए बैन?
बैन किए गए ओटीटी ऐप्स में शामिल हैं:
- ALTBalaji (2017 में लॉन्च, एकता कपूर की कंपनी)
- ULLU (2018 में लॉन्च, IIT कानपुर ग्रेजुएट विभु अग्रवाल द्वारा)
- DesiFlix
…और अन्य कुल 25 ऐप्स
इससे पहले भी, 2024 में सरकार ने 18 ओटीटी ऐप्स, 19 वेबसाइट्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल्स और 10 ऐप्स को बैन किया था।
जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया, उनका क्या?
बैन के बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित वे यूज़र्स हैं जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स पर पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लिया था। ऐसे मामलों में:
- सब्सक्रिप्शन रद्द (cancel) हो जाता है
- यूज़र्स कंटेंट एक्सेस नहीं कर पाते
- उन्हें कोई रिफंड मिलने की गारंटी नहीं होती
- नए वैकल्पिक प्लेटफॉर्म ढूंढ़ना पड़ता है, जो उतने सुविधाजनक या लोकप्रिय नहीं हो सकते
हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई स्पष्ट गाइडलाइन फिलहाल सामने नहीं आई है कि रिफंड कैसे मिलेगा या मिलेगा भी या नहीं।
इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ नरेंद्र मोदी बने सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले पीएम
ओटीटी की दुनिया: फ्री और पेड का फर्क
- कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होता है
- वहीं कुछ प्लेटफॉर्म पर पे-पर-व्यू या सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल चलता है
- बैन से सिर्फ पेड यूज़र्स को ही नहीं, फ्री यूज़र्स को भी नुकसान होता है क्योंकि एक्सेस पूरी तरह बंद हो जाता है