गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में अस्थायी शिक्षकों की भर्ती, वेबसाइट पर देखें इंटरव्यू शेड्यूल
बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, कोनी (बिलासपुर) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह भर्ती मुख्यतः छह माह की अवधि के लिए होगी।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र और आरक्षण से संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर विश्वविद्यालय में उपस्थित होना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 25,000 रुपये मानदेय प्रदान किया जाएगा।
इंटरव्यू की तिथि और समय विश्वविद्यालय की वेबसाइट [www.ggu.ac.in](http://www.ggu.ac.in) पर उपलब्ध समय-सारणी के अनुसार होगा।