spot_imgspot_imgspot_img

बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा काम: रायपुर होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, हावड़ा-मुंबई रूट पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत

Date:

बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा काम: रायपुर होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, हावड़ा-मुंबई रूट पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अगस्त माह में रेल पटरियों से जुड़ा बड़ा कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसके चलते रायपुर से होकर गुजरने वाली 22 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त दर्जनभर ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा।

रेलवे ने बताया कि 24 से 26 अगस्त तक बिलासपुर रेल मंडल में चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने और नॉन-इंटरकनेक्टिविटी से जुड़ा कार्य किया जाएगा। साथ ही रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य भी इसी अवधि में किया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि बार-बार ट्रैफिक ब्लॉक देने के बजाय एक साथ सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। वर्तमान में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन परियोजना का कार्य प्रगति पर है, जिसमें 150 किलोमीटर से अधिक हिस्सा पहले ही पूरा किया जा चुका है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
अगस्त के ट्रैक कार्यों के कारण प्रमुख ट्रेनों जैसे हावड़ा-मुंबई मेल, पुणे-हटिया एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, सांतरागाछी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। इस रद्दीकरण से लगभग 50 हजार यात्रियों को यात्रा में कठिनाई हो सकती है।

सोशल मीडिया बना नक्सली ऑपरेशनों में सबसे बड़ा खतरा! जवानों की डिजिटल एक्टिविटी पर पुलिस की कड़ी नजर

पैसेंजर ट्रेनों पर भी असर
इस ब्लॉक के चलते कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से अवश्य जांच लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बड़े भाई ने गुस्से में पीट-पीटकर की छोटे...