spot_imgspot_imgspot_img

इंदौर की सोनम को पीछे छोड़ गई धमतरी की सोनम! डिजिटल सबूतों से हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

Date:

इंदौर की सोनम को पीछे छोड़ गई धमतरी की सोनम! डिजिटल सबूतों से हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

कोण्डागांव। इंदौर की सोनम की कहानियां तो आपने सुनी होंगी, लेकिन धमतरी की सोनम ने उससे भी दो कदम आगे बढ़कर खौफनाक साजिश को अंजाम दिया। रवीना नागरची नाम की इस महिला ने अपने प्रेमी विजय विदेश मरकाम के साथ मिलकर अपने ही पति धर्मवीर की हत्या करवा दी। हालांकि मोबाइल और डिजिटल ट्रेसिंग के दौर में यह अपराध ज्यादा दिन तक छिप नहीं सका।

पुलिस के अनुसार, 30 जून को कोण्डागांव जिले के मगेदा जंगल में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मौके से मिली एक अस्पताल की पर्ची से मृतक की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई।

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी रवीना नागरची का विजय विदेश मरकाम नामक युवक से प्रेम संबंध था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विजय को कोण्डागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में विजय और रवीना दोनों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली।

उन्होंने बताया कि 27 जून को विजय, तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से धर्मवीर को इलाज के बहाने लेकर निकला था। रास्ते में शराब पिलाते हुए उसे ओडिशा के रायगढ़ होते हुए मगेदा जंगल ले गया। वहीं क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव की पहचान मिटाने के लिए उस पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बारिश के चलते शव पूरी तरह नहीं जल पाया।

रायपुर: फांसी के फंदे पर लटकी मिली दृष्टिहीन व्यक्ति की लाश, इलाके में सनसनी

इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी विजय विदेश मरकाम (30 वर्ष), निवासी ग्राम कंडेतरा, थाना कुदई, हाल निवासी ग्राम कुकरेल, थाना केरेगांव, जिला धमतरी और रवीना गागरची उर्फ नागरची (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, एसडीओपी रूपेश कुमार, सायबर सेल और थाना माकड़ी की टीम ने मिलकर किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related