Air India विमान हादसे पर बड़ा खुलासा! AAIB ने सबमिट की प्रारंभिक रिपोर्ट, इस हफ्ते हो सकता है बड़ा खुलासा
नई दिल्ली: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस हादसे पर अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट नागर विमानन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। रिपोर्ट के इस सप्ताह के अंत तक सार्वजनिक किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही नियंत्रण खो दिया और पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों समेत जमीन पर मौजूद 19 लोग भी मारे गए थे।
कहां से मिला ब्लैक बॉक्स?
- फ्लाइट का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) 13 जून को इमारत की छत से बरामद हुआ।
- फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) 16 जून को मलबे से निकाला गया।
कैसे हुई जांच की शुरुआत?
AAIB ने 13 जून को ही एक मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम का गठन किया। इस टीम में:
- AAIB के महानिदेशक
- विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ
- एटीसी अधिकारी
- अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि शामिल हैं।
भारत में अब खुद हो सकेगा ब्लैक बॉक्स विश्लेषण
पहले ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने के लिए यूके, यूएस या फ्रांस भेजना पड़ता था, लेकिन अब दिल्ली स्थित आधुनिक लैब में ही CVR और FDR की डिकोडिंग संभव है। इससे जांच में पारदर्शिता और गति आई है।
सेंसेक्स-Nifty चढ़े, लेकिन Midcap-Smallcap डूबे! देखें आज का पूरा हाल
रिपोर्ट में क्या हो सकता है?
प्रारंभिक रिपोर्ट में हादसे के संभावित कारणों, तकनीकी खराबी, मानव त्रुटि या मौसम से जुड़े पहलुओं पर रोशनी डाली जा सकती है। हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा।
यह रिपोर्ट आने वाले दिनों में न सिर्फ इस भयावह हादसे की सच्चाई को सामने लाएगी बल्कि एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन सुरक्षा में बड़े सुधार की दिशा भी तय कर सकती है।