spot_imgspot_imgspot_img

Raipur-Rajim MEMU Train: बारिश ना बनी बाधा तो 15 अगस्त को बजेगी सीटी – राजिम के लिए चलेगी पहली ट्रेन

Date:

Raipur-Rajim MEMU Train: बारिश ना बनी बाधा तो 15 अगस्त को बजेगी सीटी – राजिम के लिए चलेगी पहली ट्रेन

रायपुर/राजिम|  नवा रायपुर–धमतरी–राजिम रेललाइन परियोजना अब अंतिम चरण में है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त 2025 से राजिम तक मेमू ट्रेन (MEMU) सेवा शुरू हो सकती है। परियोजना के तहत मीटर गेज से ब्रॉड गेज में गेज परिवर्तन का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब केवल रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) के निरीक्षण और मंजूरी की प्रतीक्षा है।

रेलवे ने पूरी की तैयारियां, निरीक्षण भी हो चुका

रेलवे के महाप्रबंधक तरुण सिन्हा ने 30 जून को अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित रेललाइन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यदि बारिश कोई बड़ी बाधा नहीं बनी, तो निर्धारित समय पर ट्रेन चलाने में कोई समस्या नहीं होगी।

अभी कहां तक चल रही है MEMU सेवा?

वर्तमान में रायपुर से अभनपुर तक मेमू ट्रेन सेवा उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत मार्च 2025 में हुई थी। इस खंड में हर महीने औसतन 1,000 यात्री सफर कर रहे हैं। राजिम तक सेवा विस्तार होने से यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि की उम्मीद है।

धमतरी तक भी जल्द पहुंचेगी ट्रेन

रेलवे का अगला लक्ष्य अभनपुर से धमतरी के बीच मेमू सेवा शुरू करना है। दिसंबर 2025 तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है, जबकि 2026 तक पूर्ण सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मंदिर की जमीन पर नहीं होगा पुजारी का हक – सिर्फ पूजा और सीमित प्रबंधन का अधिकार

लाभ क्या होगा इस सेवा से?

  • राजिम, अभनपुर, और आसपास के गांवों के लोगों को सस्ती और तेज रेल सेवा
  • नवा रायपुर, रायपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों से सीधा जुड़ाव
  • दैनिक यात्रियों और नौकरीपेशा वर्ग को राहत
  • क्षेत्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास को बल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related