CG News: तेज बहाव में बगान नाला पार करते समय युवक बहा, NDRF और पुलिस की टीम तलाश में जुटी
सक्ती, छत्तीसगढ़: लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंडा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बगान नाला पार करते समय तेज बहाव में एक युवक बह गया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम सुलचैन वारम है। वह तेज बहाव के बावजूद नाला पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह पानी की धारा में बह गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और युवक की तलाश के लिए खोजबीन जारी है। लगातार बारिश और पानी का बहाव रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बन रहा है।
खालसा स्कूल कांड: “मैम, क्या कहा?” पूछने पर 4 थप्पड़ – सुनने की शक्ति खो बैठा मासूम!
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
इलाके में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बगान नाला समेत कई छोटे-बड़े जलस्रोतों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।