मेकाहारा में हुई दुर्लभ सर्जरी: बुजुर्ग के गले की नस में 95% ब्लॉकेज, ‘कैरोटिड एंडआर्टरेक्टॉमी’ से मिली नई जिंदगी
रायपुर| छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (DR BR अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल) में चिकित्सा क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के गले की नस (कैरोटिड आर्टरी) में 95 फीसदी ब्लॉकेज होने पर सफल ‘कैरोटिड एंडआर्टरेक्टॉमी’ सर्जरी की गई। इस ब्लॉकेज की वजह से मरीज को बार-बार पैरालिसिस (लकवे) के अटैक आ रहे थे।
मरीज को कुछ समय से हल्के स्ट्रोक और कमजोरी की शिकायत थी। जांच में पाया गया कि गले की मुख्य नस में खून का प्रवाह रुक रहा था। यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग की टीम ने चुनौती को स्वीकार किया और सर्जरी कर नस में जमी प्लाक को हटा दिया।
क्या है कैरोटिड एंडआर्टरेक्टॉमी सर्जरी?
यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें गले की मुख्य रक्त वाहिका (कैरोटिड आर्टरी) से ब्लॉकेज को हटाया जाता है ताकि मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह सामान्य हो सके और स्ट्रोक की आशंका कम की जा सके।
मेरठ में LIVE सुसाइड का दिल दहला देने वाला मंजर, गैराज मालिक ने कैमरे के सामने लगाई फांसी
डॉक्टरों के अनुसार, मरीज की हालत अब स्थिर है और वह सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है। इस सर्जरी ने एक बार फिर साबित किया है कि मेकाहारा में आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की मदद से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।