spot_imgspot_imgspot_img

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज फिर बारिश का कहर, 15 जिलों में अलर्ट जारी

Date:

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज फिर बारिश का कहर, 15 जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार चार-पांच दिनों से तेज बारिश हो रही है। जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर जलभराव और नदियों के उफान ने चिंता बढ़ा दी है।

मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश भर के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाबाजार, राजनांदगांव समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक प्रभावित हो सकते हैं।

इन जिलों में ज्यादा सावधानी जरूरी

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद और महासमुंद जिलों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, और कुछ ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्गों पर असर पड़ सकता है।

कोरबा में बाढ़ का कहर! खेत में काम करते वक्त फंसे 17 लोग, जानिए कैसे बचे

जनता से अपील – सावधानी बरतें

मौसम विभाग और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें। बारिश के समय बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचें। ग्रामीण और नदी किनारे बसे इलाकों के लोग सतर्क रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related