15 लाख में बना पुल: लेकिन देखिए कैसे मिट्टी डालकर ढलाई कर दी गई!… इंजीनियर ने किया भुगतान से इनकार!
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं। ग्राम पंचायत कुम्हारी में 15 लाख रुपये की लागत से बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। ग्रामीणों और संबंधित इंजीनियर ने ठेकेदार के कार्य को खुलकर “घटिया और अपूर्ण” बताया है।
बिना मानक के ढलाई, पुल में भरी मिट्टी
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने पुल की स्पॉन (सपोर्टिंग एरिया) में मिट्टी भरकर सीधे स्लैब की ढलाई कर दी, जिससे पानी रुकने लगा है। साइड सोल्डर (किनारे की सुरक्षा दीवार) भी कई जगहों पर मरम्मत की स्थिति में आ गई है, जिससे काम की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल उठता है।
इंजीनियर ने काम ठुकराया, भुगतान पर भी रोक
साइड इंजीनियर विक्की विश्वास ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने ठेकेदार को मिट्टी भरकर ढलाई करने से मना किया था, लेकिन ठेकेदार ने जवाब दिया – “सब चलता है, और भी जगह किया हूं।”
इंजीनियर ने मूल्यांकन से साफ इनकार कर दिया और कहा कि “तोड़कर दोबारा बनाओ, तभी मूल्यांकन होगा।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ने भी ठेकेदार को एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया है।
2 दिन, 2 रेप केस: जांजगीर-चाम्पा में इंसानियत शर्मसार – आरोपी जेल भेजे गए
ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो यह पुल भविष्य में गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।