खरगे की सभा में हंगामा! NSUI कार्यकर्ताओं की हरकत से कांग्रेस की ‘फजीहत सभा’… मंच पर माइक की छीना-झपटी
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं की नारेबाजी ने पार्टी नेतृत्व को असहज कर दिया। इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते समय जब NSUI कार्यकर्ताओं ने लगातार नारेबाजी शुरू की, तो मल्लिकार्जुन खरगे ने मंच से नाराजगी जताते हुए कहा, “चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना।” यही नहीं, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी माइक से कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई।
स्थिति को संभालने के लिए सचिन पायलट ने खुद खड़े होकर कार्यकर्ताओं को हिदायत दी, वहीं दीपक बैज और जयसिंह अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की। बावजूद इसके, माहौल में अव्यवस्था बनी रही।
सभा के दौरान कांग्रेस की आंतरिक खींचतान भी सामने आई। खरगे के स्वागत के वक्त विधायक देवेंद्र यादव मंच पर माइक के लिए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से उलझते नजर आए। दोनों के बीच माइक को लेकर खींचतान देखने को मिली, जो पार्टी की अंदरूनी असहमति को उजागर करती है।
साय कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, मानसून सत्र से पहले अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
कुल मिलाकर, यह जनसभा जहां कांग्रेस को एकजुटता और मजबूती का संदेश देने का मंच होना था, वहीं यह आंतरिक असहमति और कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता के कारण पार्टी के लिए फजीहत का सबब बन गई।