किचन में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 निवासी 32 वर्षीय युवक शुभम पंकज ने घर के किचन में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार शाम की है, जब परिवार वाले घर में ही मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक शुभम अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ रहता था। शाम के वक्त वह अचानक किचन में गया और वहां फंदा लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे किचन में देखा तो होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शुभम ने लिखा है, “मैं शुभम पंकज, पिता शिवचंद पंकज, पूरी मानसिक स्थिति में आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के लिए किसी और को दोषी न ठहराया जाए, यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है।”
‘चुनाव में दिखाओ जोश, अभी चुप रहो!’ – NSUI को फटकारते दिखे खरगे….कांग्रेस जनसभा बना ड्रामा शो!
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है।