spot_imgspot_imgspot_img

छत्तीसगढ़ में दो भीषण सड़क हादसे – नवदंपति और डॉक्टर की मां की मौत

Date:

छत्तीसगढ़ में दो भीषण सड़क हादसे – नवदंपति और डॉक्टर की मां की मौत

भिलाई. त्तीसगढ़ में रविवार का दिन दो दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटनाओं का गवाह बना। एक ओर भिलाई में ट्रक की चपेट में आने से नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत हो गई, तो दूसरी ओर कसडोल में मवेशियों की वजह से बेकाबू कार ने डॉक्टर की मां को कुचल दिया।

हादसा 1: नवविवाहित जोड़े को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस ओवरब्रिज के पास रविवार रात 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवदंपति को पीछे से टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मुकेश कुर्रे (28) और उसकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) के रूप में हुई है। दोनों को शादी के मात्र दो महीने ही हुए थे। वे अपनी मौसी के घर से कोहका स्थित अपने निवास लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। ट्रक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसा 2: डॉक्टर की मां को कुचली बेकाबू कार, मवेशी बना हादसे की वजह

कसडोल में रायपुर निवासी डॉक्टर सुरेंद्र दिव्याकर की 65 वर्षीय मां रामायण बाई दिव्याकर की कार दुर्घटना में मौत हो गई। घटना रविवार शाम करीब 4 बजे कसडोल रिंग रोड पर हुई, जब एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार युवक अचानक सड़क पर आए मवेशी से बचने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो बैठा।

कार सड़क किनारे रखे गिट्टी के ढेर से टकराई और पलटते हुए पास खड़ी रामायण बाई को अपनी चपेट में ले लिया। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में धारा 106(1) भा.दं.सं. के तहत मर्ग दर्ज कर लिया है।

सरकारी अस्पताल की लापरवाही से गई मासूम की जान, नर्स ने निजी क्लीनिक भेजा, देर होने से हुई मौत

दो दर्दनाक घटनाएं, एक ही संदेश

छत्तीसगढ़ में हो रही इन लगातार सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन नियंत्रण और सड़कों पर मवेशियों की समस्या को उजागर कर दिया है। ये हादसे न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रैनिंग क्लास: भ्रष्टाचार से सख्ती और जनता से विनम्रता का संदेश

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रैनिंग क्लास: भ्रष्टाचार से सख्ती...