Crime News: “टोचन के बहाने ट्रैक्टर, फिर गायब!” किसानों को चूना लगाकर घूमता था ठग – पुलिस ने धरदबोचा
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ट्रैक्टर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। राजपुर पुलिस ने शिवपुर निवासी ओंकार सिंह नाम के एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो किसानों को मदद के बहाने ट्रैक्टर ले जाता और फिर बेच देता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को परेशान या असहाय बताकर किसानों से ट्रैक्टर लेता था। कभी कहता कि कार खराब हो गई है, टोचन करना है — तो कभी खेत तक कुछ सामान ले जाना है। मगर ट्रैक्टर लेकर वह गायब हो जाता और उसे दूसरे जिलों में बेचकर मौज-मस्ती पर खर्च करता।
अब तक आरोपी ने 9 से 10 ट्रैक्टरों की ठगी को अंजाम दिया है। ताजा मामले में वह कुंडी खुर्द गांव से ट्रैक्टर लेकर उसे अंबिकापुर में बेच चुका था। किसान की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं, और अन्य पीड़ित किसानों की तलाश की जा रही है।