दुर्ग जिले में 79 साल की महिला से वीडियो कॉल पर हुई ठगी – पुलिस की वर्दी में दिखे और ठग लिए लाखों
दुर्ग। जिले में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार बनी हैं 79 वर्षीय सुभाषिनी जैम्स, जो न्यू आदर्श नगर, दुर्ग की निवासी हैं।
साइबर ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला को कॉल किया और बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने 6.80 करोड़ रुपये उनके खाते में जमा किए हैं। आरोप लगाया गया कि वह हवाला मामले में फंसी हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
ठगों ने वीडियो कॉल कर एक व्यक्ति को पुलिस वर्दी में दिखाया और महिला को डराया कि उन्हें जांच के लिए मुंबई बुलाया जाएगा। गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला को 22 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया, जिसे उन्होंने तत्काल विभिन्न खातों में भेज दिया।
2 दिन, 2 रेप केस: जांजगीर-चाम्पा में इंसानियत शर्मसार – आरोपी जेल भेजे गए
अगले दिन जब फिर से रुपये की मांग की गई, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत पद्मनाभपुर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।