बलरामपुर में धर्मांतरण का सेंट्रल नेटवर्क – ब्राह्मण लड़कियों के लिए 16 लाख, पिछड़ों के लिए 12 लाख – छांगूर बाबा गिरफ्तार
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्म परिवर्तन के गहरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ है। यूपी एटीएस (ATS) ने धर्मांतरण कराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए ‘हाजी पीर जमालुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा’ को गिरफ्तार किया है। छांगूर बाबा पर युवतियों को बहला-फुसलाकर जबरन इस्लाम कबूल करवाने का आरोप है।
एटीएस ने खुफिया जानकारी के आधार पर बलरामपुर के मधपुर गांव में स्थित उसके ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। जांच में सामने आया है कि छांगूर बाबा लंबे समय से उटरौला कस्बे में सक्रिय था और अदालतों से लेकर धार्मिक संस्थानों तक उसका मजबूत नेटवर्क फैला हुआ था।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि छांगूर बाबा ने धर्मांतरण के लिए बाकायदा “रेट कार्ड” तैयार कर रखा था—जिसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय और सरदार लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख, और अन्य वर्गों के लिए 8-10 लाख रुपये तय थे।
छांगूर बाबा के नेटवर्क में मुंबई का एक सिंधी परिवार—नवीन घनश्याम, पत्नी नीतू रोहरा और बेटी समाले रोहरा—भी शामिल था, जो वर्तमान में बलरामपुर में उसी के पते पर रह रहे हैं।
CG News: दोस्त बना कातिल! धारदार हथियार से हत्या कर शव नर्सरी में फेंका, CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
जांच में खुलासा हुआ कि छांगूर बाबा ने 40 से ज्यादा बार इस्लामिक देशों की यात्रा की और बलरामपुर में आलीशान बंगले, शोरूम और लग्जरी कारें खरीदीं। गिरोह के पास 40 से अधिक बैंक खातों के माध्यम से करीब 100 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है, जिसमें फंडिंग मुख्य रूप से खाड़ी देशों से आई बताई जा रही है।
ATS अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।