2 दिन, 2 रेप केस: जांजगीर-चाम्पा में इंसानियत शर्मसार – आरोपी जेल भेजे गए
जांजगीर-चांपा। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आए दुष्कर्म के मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पहला मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी दुर्गेश दिनकर ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 22 जून को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपी को बिलासपुर जिले के विद्याडीह टागर क्षेत्र से गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 64(2)(M), 65(a) के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोरबा में आफत की बारिश: हसदेव बराज के खुले 2 गेट, बस्तियों में घुसा पानी!
वहीं, दूसरा मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी विरेंद्र हंसराज उर्फ सोनू ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने 4 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को कमरीद गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस इन मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।