अब जमीन की जानकारी एक क्लिक पर! छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया ‘SUGAM’ डिजिटल सिस्टम
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की खरीद-बिक्री को आसान, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार के पंजीयन विभाग द्वारा विकसित ‘SUGAM’ ऐप और वेबसाइट की मदद से अब गाइडलाइन दर, स्टांप ड्यूटी, पंजीयन शुल्क सहित जमीन से जुड़ी तमाम जानकारियां कुछ ही सेकंड में मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होंगी।
ऐसे मिलेगी जानकारी
- पंजीयन विभाग की वेबसाइट या SUGAM ऐप पर जाएं
- जिला, तहसील और गांव का चयन करें
- संबंधित खसरा नंबर डालें या गूगल मैप पर लोकेशन क्लिक करें
- स्क्रीन पर गाइडलाइन दर, स्टांप ड्यूटी और पंजीयन शुल्क सहित अन्य जानकारी सामने आ जाएगी
नई तकनीक से गाइडलाइन दरों का निर्धारण:
पंजीयन विभाग के महानिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पहली बार डिजिटल टूल्स और नई तकनीकों का उपयोग कर गाइडलाइन दरें बाजार मूल्य के अनुरूप तय की गई हैं।
- प्रस्तावित गाइडलाइन दरों में 1.5 से 2 गुना बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है।
- यह प्रस्ताव जल्द ही राज्य शासन को सौंपा जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में लागू होगा।
CG News: दोस्त बना कातिल! धारदार हथियार से हत्या कर शव नर्सरी में फेंका, CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
क्या होंगे फायदे
- लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
- बिचौलियों पर निर्भरता खत्म होगी
- जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी सुलभ और पारदर्शी
- फर्जीवाड़े की संभावना होगी नगण्य
- आम नागरिक खुद देख सकेंगे अपनी जमीन की सही जानकारी
2017 से लागू पुरानी दरों के मुकाबले यह नई व्यवस्था जमीन सौदों को आसान, सुरक्षित और तकनीक-संगत बनाएगी।