CG Congress: 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ की तैयारियां तेज, पूर्व मंत्रियों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब अपने संगठन को फिर से एकजुट करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मिशन पर है। इसी कड़ी में पार्टी 7 जुलाई को रायपुर में ‘प्रदेश स्तरीय किसान-जवान-संविधान सभा’ का आयोजन करने जा रही है। इस बड़े आयोजन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष रूप से शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
यह सभा इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि राज्य में सत्ता से बाहर होने के बाद खड़गे की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा होगी। ऐसे में कांग्रेस इस आयोजन को पूरी ताकत के साथ सफल बनाने में जुटी है।
तैयारियों की समीक्षा, पूर्व मंत्रियों पर दायित्व
इस महत्त्वपूर्ण सभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मंत्रियों को न केवल भीड़ जुटाने, बल्कि कार्यक्रम की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके लिए कई समितियों का गठन किया गया है, जिनमें –
- कार्यक्रम आयोजन समिति
- प्रचार-प्रसार समिति
- कार्यक्रम स्थल समिति
- मीडिया समिति
- सोशल मीडिया समिति
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, और प्रदेश की सहप्रभारी जरिता लैतफलांग सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
खड़गे का शेड्यूल
मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर में लगभग 6 घंटे रहेंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान स्थित सभास्थल पहुंचेंगे। सभा के बाद वे एक निजी होटल में कांग्रेस नेताओं के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे राजीव भवन पहुंचकर लगातार दो अहम बैठकों में भाग लेंगे। शाम 5 बजे वे नियमित उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
कांग्रेस इस पूरे आयोजन को अपनी राजनीतिक वापसी की रणनीति के तौर पर देख रही है।