6 हमलावरों ने बीच सड़क पर युवक को लहूलुहान किया, देखें पूरा मामला
राजनांदगांव| राजनांदगांव शहर में शुक्रवार को एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। लालबाग थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 100 मीटर दूर प्यारेलाल चौक पर, लाईओवर के नीचे छह युवकों ने एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना में घायल युवक की पहचान चिखली निवासी महफूज शेख पिता यासिम शेख के रूप में हुई है। हमलावरों ने उसकी पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से गंभीर वार किए। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
पुलिस के अनुसार, महफूज और शंकरपुर क्षेत्र के युवकों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को मौका पाकर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
बढ़ता अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल
राजनांदगांव में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। पिछले छह महीनों में अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं। शहर के पॉश इलाकों में चोरी, नशे का कारोबार और लगातार हो रही चाकूबाजी से आम नागरिकों में खौफ है।
सिर्फ तीन दिन पहले टेड़ेसरा के ‘हमारा ढाबा’ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। अब एक बार फिर शहर के बीचों-बीच हमला होना, पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने भी हाल ही में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।