छत्तीसगढ़ न्यूज: छात्रों से दुर्व्यवहार के आरोप में PG कॉलेज के HOD को हटाया गया, NSUI ने किया जोरदार प्रदर्शन
RAIPUR. छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख पीजी कॉलेज में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद वाणिज्य विभाग के प्रमुख (HOD) को पद से हटा दिया गया है। शुक्रवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। लगभग आधे घंटे तक चले विरोध के बाद कॉलेज प्रबंधन ने NSUI की मांगों को मानते हुए तत्काल प्रभाव से HOD को हटाने का आदेश जारी किया।
NSUI जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि छात्रों से दुर्व्यवहार की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि कॉलेज अनुशासन और शिक्षा का केंद्र होता है, लेकिन कुछ शिक्षक खुद अनुशासनहीनता कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. वी.के. पाठक द्वारा लिखित आदेश जारी किए जाने के बाद ही कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया। NSUI ने ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि संगठन भविष्य में भी छात्रहित के लिए सक्रिय रहेगा।
ओबीसी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी: 1.25 लाख तक की स्कॉलरशिप, 31 अगस्त तक करें आवेदन
प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, नमन बंजारे, लिकेश साहू, उदय साहू, अमन गोस्वामी, गजेंद्र साहू, राहुल साहू, मकदूम, सोहेल, आकाश सिन्हा, सुदीप सिन्हा, गब्बर, योगेश साहू समेत बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।