हेलमेट लगाओ, वरना पेट्रोल से जाओगे खाली! सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश जारी
बालोद (छत्तीसगढ़) – सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बालोद जिला प्रशासन ने एक सख्त और सराहनीय कदम उठाया है। जिले में अब बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस संबंध में प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिलेभर में संचालित करीब 35 पेट्रोल पंपों पर यह नियम लागू कर दिया गया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि आमजन में हेलमेट पहनने की आदत विकसित हो और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़े।
उप पुलिस अधीक्षक देवांश सिंह राठौर ने जानकारी दी कि यह अभियान लोगों की जान की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां जरूरत पड़ रही है, वहां लोगों को समझाइश दी जा रही है और जरूरत पड़ने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि इस कदम से बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की आदत पड़ेगी, जिससे दुर्घटनाओं में मौत और गंभीर चोटों के मामलों में कमी आ सकेगी।
शादी की जगह उठी चिताएं: संभल एक्सीडेंट में हाहाकार… दूल्हा समेत 8 की दर्दनाक मौत
यह पहल विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रखकर की गई है, जो लापरवाहीपूर्वक बिना हेलमेट सड़कों पर वाहन चलाते हैं। प्रशासन इस अभियान को शहरी और ग्रामीण – दोनों ही इलाकों में सख्ती से लागू कर रहा है।