बेटी के लिए स्कूटी चाहिए…” कहकर टेस्ट ड्राइव ली और हो गया रफूचक्कर!
Neemuch News – मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना ग्राम गिरदौड़ा स्थित श्री बालाजी इंटरप्राइजेस इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम की है। शोरूम संचालक विनोद नागदा ने बताया कि दोपहर करीब 2:15 बजे एक अज्ञात युवक शोरूम पर पहुंचा। उसने खुद को रामपुरा निवासी बताया और कहा कि वह फिलहाल इंदिरा नगर, नीमच में रह रहा है। युवक ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए स्कूटी खरीदना चाहता है और टेस्ट ड्राइव लेना चाहता है।
शोरूम कर्मचारी गोपाल मेघवाल ने स्कूटी टेस्ट ड्राइव के लिए दी, लेकिन युवक स्कूटी लेकर लौटकर नहीं आया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब कोई सूचना नहीं मिली, तो शोरूम संचालक और कर्मचारी ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
LIVE सुसाइड: “मैं जीना नहीं चाहता यार…” कहकर युवक ने इंस्टा लाइव पर लगा ली फांसी
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
शाम को नीमच सिटी थाने में सेल्समैन गोपाल मेघवाल ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल स्कूटी और आरोपी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।