राज्यपाल के काफिले ने रोकी एम्बुलेंस! 20 मिनट तक बजता रहा सायरन
रायपुर| राजधानी रायपुर के व्यस्ततम इलाके भांटागांव चौक में गुरुवार शाम भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जब राज्यपाल रमेन डेका के काफिले के कारण पुलिस ने करीब 20 मिनट तक रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान भांटागांव ओवरब्रिज और सर्विस रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।
सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब एक एम्बुलेंस इस ट्रैफिक में फंस गई। एम्बुलेंस का सायरन लगातार बजता रहा, लेकिन भीड़भाड़ की वजह से वाहन चालकों को रास्ता देने का मौका ही नहीं मिला। राज्यपाल का काफिला गुजरने के करीब 15 मिनट बाद ही एम्बुलेंस को आगे बढ़ने का रास्ता मिल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यपाल रमेन डेका कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के औचक निरीक्षण पर निकले थे। चूंकि उन्हें इसी मार्ग से गुजरना था, इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया।
इस घटना ने एक बार फिर वीआईपी मूवमेंट के चलते आम जनता और आपातकालीन सेवाओं को होने वाली परेशानी को उजागर कर दिया है।