CG Murder Case: नाबालिग प्रेमिका का चल रहा था किसी और से अफेयर, शक में प्रेमी ने बेरहमी से की हत्या, महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार
Murder News Raipur/KharoRa: छत्तीसगढ़ के खरोरा में 10वीं की छात्रा की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी साहिल धीवर (20) को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि नाबालिग के किसी और से संबंध होने के शक में उसने यह जघन्य वारदात की।
ऐसे सामने आया हत्याकांड का सच
27 जून को खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव स्थित तोर्रा तालाब के पास एक खेत में एक नाबालिग लड़की की लाश बरामद हुई थी। शव की शिनाख्त एक दिन पहले लापता हुई 10वीं की छात्रा के रूप में हुई। उसके शरीर पर चाकू के कई वार और सिर को पत्थर से कुचलने के निशान मिले थे। मौके से दो चप्पल और भगवा रंग का गमछा भी बरामद हुआ था। BNS की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
जांच में जुटी पुलिस टीम
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेद सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 वरिष्ठ अफसरों की टीम गठित की। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को भी जांच में शामिल किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 26 जून को नाबालिग एक युवक के साथ बाइक पर जाती दिखी। परिजनों ने युवक की पहचान साहिल धीवर के रूप में की, जो बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना अंतर्गत सकलोर गांव का निवासी है।
ऐसे रची थी हत्या की साजिश
साहिल ने पूछताछ में बताया कि वह नाबालिग से लंबे समय से प्रेम करता था, लेकिन हाल ही में उसे किसी और के साथ लड़की के संबंधों का शक हुआ। इसी बात पर 26 जून को वह नाबालिग से मिलने खरोरा गया और उसे घुमाने के बहाने तालाब किनारे खेत में ले गया। रास्ते में दोनों के बीच बहस हुई। गुस्से में आकर साहिल ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फिर पत्थर से चेहरा कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
शर्मनाक! स्कूल के शौचालय में छिपा कैमरा, प्रधान पाठक करता था महिला शिक्षिकाओं की रिकॉर्डिंग
आरोपी से बरामद हुए हथियार और बाइक
पुलिस ने आरोपी साहिल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक को बरामद कर लिया है। इस केस को सुलझाने में ग्रामीण एएसपी सुखनंदन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, साइबर यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडेय और खरोरा टीआई दीपक पासवान की अहम भूमिका रही।