10 बजे शुरू हुआ विवाद… 10:05 पर लाश बन गया ऑटो ड्राइवर!
अभनपुर. छत्तीसगढ़ के अभनपुर क्षेत्र स्थित गोबरा नवापारा बस स्टैंड के पास सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां ऑटो चालक राजा कोसले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे राजा कोसले का एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजा को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गया।
होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक, सुसाइड नोट में लिखा– ‘अब और नहीं झेल सकता
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है और दोनों के बीच पारिवारिक विवाद भी था। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।