CG News: फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की ठगी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक व्यक्ति से फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी निकेश कुमार पांडेय को कोतवाली पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के गजानंदपुर कॉलोनी निवासी बलबीर शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 में वह पंजाब नेशनल बैंक, रायगढ़ शाखा में पैसे जमा करने गए थे। वहां उनकी मुलाकात पीएनबी मेटलाइफ कंपनी के कथित मैनेजर निकेश कुमार पांडेय से कराई गई। आरोपी ने उन्हें पांच साल की बीमा पॉलिसी का झांसा दिया और उनकी पत्नी बाला देवी शर्मा के नाम पर पॉलिसी कराने के नाम पर 5 लाख रुपए का चेक लिया।
कुछ दिन बाद आरोपी ने पॉलिसी से जुड़े फर्जी दस्तावेज सौंप दिए। लेकिन जब 17 जून 2025 को पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर बलबीर शर्मा बैंक पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि ऐसा कोई पॉलिसी नंबर कंपनी के रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है। दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी पाए गए।
जांच में पता चला कि आरोपी ने पीएनबी मेटलाइफ के नाम पर लिए गए चेक को खुद के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा किया और पूरी रकम हड़प ली। शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रायपुर के वीर सावरकर नगर, हीरापुर टाटीबंध निवासी निकेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
CG News: चाचा करा रहा था जबरन शादी, मां की कॉल पर पहुंची पुलिस और बच गई बेटी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने निवेश की बजाय वह रकम खुद के निजी खर्चों में इस्तेमाल कर ली। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।