विधायक दीपेश साहू ने बेमेतरा शासकीय स्कूल में प्रवेश उत्सव और अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण, छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
बेमेतरा, छत्तीसगढ़: शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में मंगलवार को प्रवेश उत्सव और नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माननीय दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत और लोकार्पण
समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात विधायक साहू ने नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही सभी अतिथियों ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
विधायक ने किया भवन निरीक्षण, दिया नया वादा
विधायक साहू ने विद्यालय भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्कूल के नए भवन के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री से राशि की मांग की जाएगी, ताकि छात्र बेहतर वातावरण में पढ़ाई कर सकें।
“यही मेरा स्कूल था…” – विधायक साहू भावुक
अपने छात्र जीवन को याद करते हुए विधायक दीपेश साहू भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,
“यह वही विद्यालय है जहां मैंने पढ़ाई की थी। आज बतौर विधायक यहां आकर मुझे गर्व हो रहा है।”
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,
“अपने लक्ष्य को जीवन का हिस्सा बनाओ। जब तक सोचोगे नहीं, तब तक हासिल नहीं कर पाओगे। मेहनत और संकल्प से सब कुछ संभव है।”
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा
विधायक ने जानकारी दी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग ‘श्रीराम एकेडमी’ में प्रवेश की सुविधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि
“अगर जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या हो या किसी सहयोग की जरूरत हो तो छात्र मुझसे बेझिझक संपर्क करें।”
दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन? तिब्बत और चीन में फिर छिड़ा नया विवाद
अतिथि और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष गौरव साहू, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन, पार्षद लक्की साहू, विकारा तम्बोली, आकिब मलकानी, चांदनी रोशन दत्ता, भाजपा नेता धर्मेंद्र साहू, कमलेश वर्मा, और अन्य अनेक गणमान्य नागरिक, पालकगण, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री गौरव साहू द्वारा किया गया।