spot_imgspot_imgspot_img

नक्सलियों की दोहरी वारदात: एक की हत्या, दूसरा IED विस्फोट में घायल

Date:

नक्सलियों की दोहरी वारदात: एक की हत्या, दूसरा IED विस्फोट में घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की दोहरी कायराना हरकत सामने आई है। मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घटनाएं मंगलवार रात और शाम को उस वक्त हुईं जब क्षेत्र में सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जोरों पर है।

पहली घटना उसूर थाना क्षेत्र के पेरमपल्ली गांव की है, जहां नक्सलियों ने युवक कवासी हूँगा की हत्या कर दी। आशंका है कि उसे पुलिस का मुखबिर समझा गया था। वारदात के बाद नक्सली फरार हो गए। बीते महीने भी नक्सलियों ने बीजापुर व पामेड़ क्षेत्र में 5 ग्रामीणों की हत्या की थी।

बीजापुर एसपी ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

दूसरी घटना मद्देड़ थाना क्षेत्र की है, जहां विशाल गोटे नामक ग्रामीण जंगल में कंदमूल लेने गया था और नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया। IED सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था, लेकिन इसका शिकार निर्दोष ग्रामीण हो गया। उसे गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़: महिला कांस्टेबल ने सरकारी आवास में की आत्महत्या, फंदे से लटकी मिली लाश – हत्या की आशंका भी

नक्सल ऑपरेशनों से बौखलाए माओवादी लगातार निर्दोषों को निशाना बना रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान कर रखा है, जिसके चलते ऑपरेशनों की संख्या और सघनता बढ़ाई गई है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया है कि मानसून के दौरान भी ऑपरेशन बिना रुकावट जारी रहेंगे और माओवादी हिंसा पर पूरी तरह लगाम लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related