छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गरमाहट! कांग्रेस विधायक गिरफ्तार…अन्य विधायकों पर भी FIR दर्ज – क्या है मामला?
जांजगीर-चांपा| छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में पुलिस कार्रवाई की गई है। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को मारपीट और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि मामला जमानती था, इसलिए उन्हें रिहा कर दिया गया। दूसरी ओर, जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप पर सड़क की मांग को लेकर चक्काजाम करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
विधायक बालेश्वर साहू का मामला
10 जून को चंद्रशेखर राठौर ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि विधायक ने जबरन उनके मकान की दीवार पर अपना एसी का आउटडोर यूनिट लगा दिया। जब उनके जीजा हेमंत राठौर ने विरोध किया, तो विधायक ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और थप्पड़ मारे।
शिकायत की जांच के बाद विधायक के खिलाफ BNS की धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया।
विधायक ब्यास कश्यप समेत 13 लोगों पर केस
30 जून को खोखसा ओवरब्रिज के पास सड़क की खराब स्थिति को लेकर विधायक ब्यास कश्यप, सरपंच उत्तरा कश्यप, पार्षद अरमान खान, जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर सहित 11 से अधिक लोगों ने चक्काजाम किया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज कर विधायकों समेत अन्य सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
विधानसभा अध्यक्ष को दी गई जानकारी
विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी की सूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी गई है।
‘हमें माफ करना’— नवी मुंबई में तीन दिन की बच्ची सड़क किनारे मिली, टोकरी में मिला भावुक माफीनामा
प्रशासन सख्त, अब चक्काजाम करने से डरेंगे लोग
पुलिस की इस सख्ती से अब नेताओं समेत आम लोग भी सड़क पर चक्काजाम करने से पहले सोचेंगे। इससे जनजीवन को बाधित करने वाली गतिविधियों पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।