छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बड़ा निर्णय:शहीदों के परिवारों को सरकार का तोहफा, नौकरी के लिए मिलेगा विभाग चुनने का हक
Baloda Bazar| छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हाल ही में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुकंपा नियुक्ति निर्देश 2013 की कंडिका 13(3) में संशोधन को मंजूरी दी गई है।
अब शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन सिर्फ पुलिस विभाग तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि राज्य सरकार के किसी भी विभाग, जिले या संभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल उसी विभाग तक सीमित थी, जिसमें दिवंगत कर्मचारी कार्यरत था।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, “शहीद हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्हें केवल पुलिस विभाग तक सीमित रखना उचित नहीं था। हमने इस मांग को गंभीरता से सरकार के समक्ष रखा और आज वह पूरी हुई।”
मौसम विभाग का अलर्ट: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ बारिश, बिजली गिरने की आशंका
यह संशोधन लंबे समय से शहीदों के परिजनों और संगठनों की मांग थी, जिसे अब पूरी तरह स्वीकार कर लिया गया है। मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से इस फैसले को पारित किया।