Crime news: नाबालिग का अपहरण कर डेढ़ साल तक करता रहा दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News | झलमला, छत्तीसगढ़। झलमला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण और उसके साथ दैहिक शोषण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग होने की जानकारी के बावजूद उसे बहला-फुसलाकर विभिन्न स्थानों पर ले जाकर शारीरिक शोषण किया।
प्रार्थिया ने 19 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाकर भगाकर ले गया है। मामले में धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
तकनीकी मदद से हुई पहचान, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान रोहित यादव पिता कृष्णा यादव (22), निवासी ग्राम डोगरिया, चौकी साल्हेटेकरी, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (म.प्र.) के रूप में हुई। आरोपी को 29 जून को ग्राम सायर देहान, चौकी मछूरदा से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण से खुलासा
महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी डेढ़-दो वर्षों से उसका दैहिक शोषण कर रहा था। आखरी बार 28 जून को भी आरोपी ने ग्राम सायर देहान में शोषण किया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, न्यायिक हिरासत में आरोपी
मेडिकल परीक्षण, बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 87, 64(2)(एम), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 04 व 06 जोड़ी गईं। आरोपी को 30 जून को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया। मामले की जांच अभी जारी है।
इस कार्रवाई में थाना झलमला के निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल ध्रुव, प्रधान आरक्षक संतोष मरावी, आरक्षक अजय मार्काम, सुधर्शन धृतलहरे, महिला आरक्षक सुनीता मरकाम और साइबर सेल की भूमिका अहम रही।