CG News: राशनधारियों के लिए राहत भरी खबर! 3 महीने का राशन लेने की तिथि बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
Janjgir-Champa, Chhattisgarh: प्रदेश के लाखों राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। तीन माह का चावल एकमुश्त देने की योजना की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह वितरण कार्य 30 जून तक पूरा होना था, लेकिन अब जिला प्रशासन ने सभी पीडीएस संचालकों को इसे 7 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि, 20 जुलाई तक तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। इस पर अंतिम आदेश का इंतजार है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि अवधि बढ़ाने पर सहमति बन सकती है। तिथि बढ़ाने का मुख्य कारण यह है कि प्रदेश के कई जिलों में तय समय सीमा के भीतर चावल वितरण पूरा नहीं हो सका है।
जांजगीर-चांपा जिले की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में बेहतर है, जहां 30 जून तक 85% राशन वितरण किया जा चुका है।
नई ई-पीओएस मशीनें बनीं परेशानी की वजह
राशन वितरण में देरी की एक बड़ी वजह नई ई-पीओएस मशीनें हैं, जो सभी राशन दुकानों को हाल ही में दी गई हैं। इन मशीनों से 6 बार ओटीपी अथवा अंगूठा लगाना पड़ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीण इलाकों में लोग सुबह से कतार में लगते हैं और कई बार शाम तक इंतजार करना पड़ता है। तकनीकी खामियों के चलते वितरण प्रक्रिया धीमी हो गई है।
जिला खाद्य अधिकारी कौशल किशोर साहू ने जानकारी दी कि सभी पीडीएस संचालकों को 7 जुलाई तक राशन वितरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तिथि बढ़ाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है।
बेमेतरा में खौफनाक वारदात: पैसों के झगड़े में बोलेरो से कुचलकर हत्या, मुआवजे और सजा की मांग
मुख्य बातें संक्षेप में:
-
तीन माह का राशन वितरण अब 7 जुलाई तक किया जाएगा
-
20 जुलाई तक बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया
-
नई ई-पीओएस मशीनें वितरण में बनीं बाधा
-
जांजगीर-चांपा में 85% चावल बंट चुका है