spot_imgspot_imgspot_img

श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात: पुरी रथयात्रा के लिए छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन

Date:

श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात: पुरी रथयात्रा के लिए छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन

जगदलपुर,  – पुरी में होने वाले रथयात्रा (जगन्नाथ रथ उत्सव) को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बस्तर के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। स्टेशन मास्टर का कहना है कि जानकारी कम होने के चलते श्रद्धालु इसका लाभ अभी तक नहीं उठा पाए हैं।

ट्रेन की जानकारी

पंक्तियाँ और रूट

▪️ जगदलपुर → पुरी(Train No. 08445):

तारीख: 26 जून एवं 4 जुलाई

समय: जगदलपुर से सुबह 9 बजे प्रस्थान, अगली सुबह लगभग 1:15 बजे पुरी पहुंच

▪️ पुरी → जगदलपुर (Train No. 08446):

   तारीख: 28 जून एवं 6 जुलाई

   समय: पुरी से 12:45 बजे मध्यरात्रि प्रस्थान, अगले शाम लगभग 4:45 बजे जगदलपुर आगमन

किराया एवं सीटें

किराया: केवल ₹540 प्रति यात्री ([patrika.com][1])

कुल सीट संख्या: करीब 600

शुरुआती यात्रा में मात्र लगभग 30 श्रद्धालुओं ने सफर किया 

रफ्तार और स्टॉपेज:

ट्रेन में कुल 18 कोच (4 स्लीपर, 6 सामान्य द्वितीय, 2 दिव्यांग वैन, और अन्य अनारक्षित)

रूट में लगभग 31 स्टेशनों पर ठहराव: कोटपार रोड, जयपुर, कोरापुट, टिकिरी, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम, पुरुषोत्तमपुर इत्यादि

स्टेशन मास्टर का कहना: उन्होंने बताया कि अगर यह जानकारी समय पर लाखों श्रद्धालुओं तक पहुंच जाती, तो भारी संख्या में लोग वहीं से रथयात्रा के लिए रवाना हो सकते थे

कब और कहां से: जगदलपुर से पुरी हेतु 26 जून और 4 जुलाई आरंभ, एवं 28 जून तथा 6 जुलाई को वापसी

कितना किराया: मात्र ₹540

कितनी सीटें: लगभग 600

विशेष पहल: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से पुरी जाने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा नई है, लेकिन अभी कम लोग जान पा रहे हैं।

https://gossipbharat.com/index.php/heart-shocked-in-slum/

यदि आप रथयात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो आप अभी अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और टिकट काउंटर/IRCTC वेबसाइट के ज़रिए बुक कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related