राजधानी रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना, बूढ़ा तालाब में नवजात का मिला शव
रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा तालाब में रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। तालाब के किनारे रहने वाले स्थानीय निवासियों ने पानी में कुछ तैरता हुआ देखा और पास जाकर जांच करने पर नवजात का शव पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के कुछ ही देर में शव अपने आप किनारे लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद तालाब में फेंका गया होगा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और साथ ही आस-पास के अस्पतालों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नवजात किसका था और किसने उसे तालाब में फेंका।
इलाके में शोक और आक्रोश
इस हृदयविदारक घटना से स्थानीय लोगों में गहरा शोक और आक्रोश है। सभी को यह जानने की चिंता है कि इतनी निर्दयता से किसी मासूम को कैसे तालाब में फेंका गया।