CG Weather Update: राजधानी रायपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश, आने वाले दिनों में फिर बढ़ेगी रफ्तार
- मौसम विभाग का अलर्ट: 29 जून को भारी बारिश, 30 से रफ्तार में इजाफा
रायपुर। राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटे में रायपुर में कुल 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश होती रही। शाम को भी रिमझिम फुहारें जारी रहीं। बारिश के चलते अधिकतम तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा।
30 जून से फिर तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से प्रदेश में फिर से वर्षा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है। वहीं 29 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज
बीते 24 घंटों में बलौदा में 9 सेमी और सोनाखान में 8 सेमी वर्षा हुई है। तिल्दा में 5 सेमी जबकि माना, धरसींवा, बोरई, खरोरा और खैरागढ़ में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धमधा, जनकपुर, भरतपुर, अहिवारा, मैनपुर, लाभांडी, मनेंद्रगढ़, बेरला और बरपाली में 3-3 सेमी पानी गिरा। कई अन्य स्थानों पर 1 से 2 सेमी तक बारिश हुई है।
अब तक सामान्य से 25% कम बारिश
राज्य में इस मानसून सीजन की शुरुआत में अब तक औसत से कम बारिश हुई है। प्रदेश में अब तक 128.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 172.5 मिमी होना चाहिए था। रायपुर जिले में 104.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 29% कम है (अब तक 147.6 मिमी होना चाहिए था)।
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर और कोरिया जिलों में हुई है, जबकि राजनांदगांव, सुकमा और धमतरी जिलों में सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है।
Health Alert: पेट फूलना हर बार सामान्य नहीं होता – जानें 5 संकेत जो गंभीर बीमारी का इशारा करते हैं
हालांकि मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अब तक बारिश की गति धीमी रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बारिश में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिल सकती है।