spot_imgspot_imgspot_img

Weather Update: प्रदेश में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, Alert

Date:

 Weather Update: प्रदेश में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, Alert

Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने जा रहा है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।

विशेष रूप से सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य 31 जिलों में केवल बिजली गिरने की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर और सरगुजा संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बस्तर, दंतेवाड़ा जैसे कई जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है।

मानसून अपडेट
इस साल मानसून ने अपनी सामान्य तिथि से आठ दिन पहले 24 मई को ही केरल में दस्तक दे दी थी, जबकि सामान्यत: यह 1 जून को पहुंचता है। मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 15 अक्टूबर मानी जाती है। यदि इस साल मानसून तय समय पर लौटता है तो इसकी अवधि 145 दिन रहेगी। इस दौरान अगर ‘मॉनसून ब्रेक’ जैसी स्थिति नहीं बनी, तो इसका लाभ खेती सहित अन्य क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।

CG News: करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, काम करते वक्त हुआ हादसा

नोट: नागरिकों को मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को गंभीरता से लेने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर बिजली गिरने की संभावना वाले इलाकों में सावधानी बरतना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related