दिल्ली. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही आतिशी ने भी नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब एक बार केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद, एलजी आतिशी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख देंगे. इस प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते हैं. दिल्ली में नई सरकार के गठन में राष्ट्रपति की मंजूरी भी लगती है.
AAP नेता आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी कर दिया है. इसी मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब उपराज्यपाल विनय सक्सेना केजरीवाल के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनकी स्वीकृति के लिए भेज देंगे. इसके साथ ही वह नई सरकार बनाने के लिए आतिशी का पत्र भी राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजेंगे.