Delhi CM Atishi Marlena Oath Ceremony Updates : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज राज्य के तीसरे महिला सीएम के रूप में शपथ ली।इसी के साथ आतिशी दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री भी बन गई हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के आला नेता शामिल रहे.
उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा कैबिनेट के नए चेहरे के रूप में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश कुमार अहावलत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
- आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनसे पहले बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आतिशी को दिल्ली के नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।
पेश किया था सरकार बनाने का दावा
सीएम पद की शपथ लेने से पहले आतिशी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं. बता दें कि इससे पहले मंगलवार की शाम को आतिशी ने केजरीवाल के साथ राज निवास में उप राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हाल ही में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था. आतिशी कालकाजी सीट से विधायक हैं और दिल्ली सरकार के कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
इस वजह से केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी. लेकिन, जमानत के दौरान केजरीवाल पर कई प्रतिबंध भी लगाए गए थे. जैसे कि वह मुख्यमंत्री ऑफिस नहीं जा सकते हैं, किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं, केस से संबंधित गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते हैं और केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.