नरी समेत 10-11 ग्रामों में छतिपूर्ति राशि नहीं मिलने पर कलेक्टर से शिकायत किया – युवा सरपंच केशव साहू
रिपोर्टर रोशन यादव बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा: क्षेत्र के किसानों का चना गेहूं का छतिपूर्ति राशि प्राप्त नहीं होने पर ज़िला के जनदर्शन में क्षेत्र के किसानों के साथ कलेक्टर से मिल कर शिकायत किया l ज्ञात हो कि पूरे ज़िला के अन्य सभी जगहों में किसानों की छतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है जिसमें नरी , कोसा मुलमुला , करंजिया , जैसे अन्य ग्रामीण क्षेत्र परेशान हैं l ग्रामीणों ने बताया कि जहां आज हम किसानी के खर्चा से परेशान है और राजस्व विभाग की ऐशा सुस्त कार्य से परेशान हैंl शिकायत करने पहुँचे युवा सरपंच केशव साहू ने बताया कि यह लापरवाही पहली बार नहीं पिछले समय भी इसी क्षेत्र के साथ किसानों का पैसा रोकना अच्छा नई हैं, शिकायत करते हुए कलक्टर से आग्रह ऐसे लापरवाही करने वाले ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने का सिकायत किए तथा भविष्य में ऐसा गलती न हो इसका ध्यान आकर्षण कराने हेतु आवेदन दिये वर्तमान में रोका गया राशि 48 घंटा के अनतरण करने हेतु कहाँ गयादल