बेमेतरा. जयस्तंभ चौक में कार पर तोड़ फोड़ करने वाले चार आरोपियों को बेमेतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. अबतक 6 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
बता दें की आज 22 सितम्बर,दिन रविवार को बेमेतरा के एस डी ओ पी मनोज तिरके से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा के जयस्तंभ चौक पर ईट पत्थरों से मारकर कार पर तोडफोड़ करने वाले चार अरोपियों को बेमेतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार अबतक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
निलेश साहू पिता तुकाराम साहू उम्र 28 निवासी नवागांव, पार्थ मानिकपुरी पिता सनातन मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष वार्ड नंबर 19 खुर्सीपार बेमेतरा, शुभम सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 20 , निवासी सिंघौरी बेमेतरा, भूपेंद्र सिंह चौहान पिता स्व. पिला सिंह चौहान उम्र 35 निवासी गंज पारा बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश किया गया। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है