साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे बेमेतरा विधायक महोदय
सुग्घर साहित्य समिति के इन सदस्यों ने किया काव्य पाठ – श्री जगदीश सोनी जी,श्री नारायण प्रसाद वर्मा चंदन जी, श्री दिलिप टिकरिहा जी, श्री सुरेश निर्मलकर जी, श्री नरेन्द्र साहू जी।
पुरखा के सुरता- वरिष्ठ समाज सेवी स्व. चैतराम साहू जी पुर्व सरपंच व स्व. इलेन्द्र मढ़रिया जी की स्मृति में अतिथियों को भेंट किया गया प्रतिक चिन्ह
ग्राम सुरहोली में दिनांक 16 सितंबर 2024 दिन- सोमवार को रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति बायपास रोड, साहू पारा सुरहोली के द्वारा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सुग्घर साहित्य समिति बेरला के कवियों व जय माँ कारोकन्या डांस ग्रूप तारालिम के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति रही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बेमेतरा विधायक – दीपेश साहू जी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भजमुयों – श्री भोलाशंकर वर्मा जी ने किया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, श्री सूर्यकांत साहू जी तहसील साहू संघ अध्यक्ष बेरला, श्री जगदीश सोनी जी कोषाध्यक्ष सुग्घर साहित्य समिति बेरला, श्री बृजेश शर्मा जी वरिष्ठ समाज सेवक बेरला, श्री ओम प्रकाश साहू जी सरपंच, श्री प्रहलाद वर्मा जी पूर्व सरपंच, श्री तारन कुमार यादव जी भूतपूर्व सरपंच, श्री रविंद्र साहू जी (पप्पू)
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे आदर्श युवा संगठन सुरहोली, श्री राधे श्याम साहू, श्री अभ्यराम साहू ,श्री मनहरण लाल साहू, श्री प्रहलाद वर्मा( पप्पू) श्री महेश तिवारी जी, सोमेश वर्मा, विकास मढ़रिया, भगवती वर्मा, प्रेमलाल साहू, पुरषोत्तम साहू, राम प्रकाश साहू सत्यम साहू ईश्वर निषाद पिंटू साहू संतोष साहू रामचरण साहू मोहित वर्मा कमल रावत देवशरण निर्मलकर रॉबिन यादव महेंद्र यादव अजय साहू जीत्तू साहू प्रवीण वर्मा लेखराज साहू इत्यादि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के संयोजक कवि ताकेश्वर साहू ‘बचपन’ व सहसंयोजक यशवंत साहू जी के द्वारा गांव की मूलभूत आवश्यकताओं के विषयों में विधायक महोदय जी को अवगत कराया गया व लिखित रूप में निम्न बिंदुओं पर एक मांग पत्र विधायक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
1 मुक्तिधाम के में सेड निर्माण 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण 3 मुख्यमार्ग- सुरहोली से खुरमूडा व सुरहोली से देवादा निर्माण 4 पानी निकासी हेतु बाजार चौक के पास नाली निर्माण
5 तालाब सौंदर्यकरण व महिला पचरी निर्माण
6 सांस्कृतिक मंच निर्माण (दईहान के पिछे)
मांग पत्र को स्वीकार करते हुए इन विशेष मांगों पर विधायक महोदय जी ने कहाँ यह सब मांगे गाँव मुलभुत आवश्यकताओं से जुड़ी हुई है ताकेश्वर भाई भाई एक कवि भी है जो समाज की आवश्यकताओं व दशा और दिशा से भलिभांती परिचय है सभी मांगो को हम आने वाले दिनों में बजट में रख कर पुरा करेंगे।
साथ गाँव की स्कूल को डिजिटल कंप्यूटर से जुड़ेंगे स्कूल में कंप्यूटर की व्यवस्था कराएंगे।
मैं स्वयं एक शिक्षक रहा हूँ स्वस्थ और शिक्षा वर्तमान समय में अनिवार्य है यह एक हाई स्कूल की भी व्यवस्था कराई जाएगीकार्यक्रम हेतु उचित मंच निर्माण की भी व्यवस्था करेंगे। बेमेतरा विधानसभा की जीत केवल मेरा जीत नहीं बल्कि आप सबकी अपनी जीत है मै आपको विस्वास दिलाता हूं पिछले पांच वर्षों में गाँव के विकास के लिए जो कार्य नहीं हुआ है वो अब हम इन पांच वर्षों में कर के दिखाएंगे बस आप सब का सहयोग व आशीर्वाद बना रहें।