spot_imgspot_imgspot_img

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज मांगलिक भवन ग्राम पिरदा (भिंभौरी) का लोकार्पण 

Date:

बेरला/भिंभौरी :- छतीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज द्वारा बुधवार को ग्राम पिरदा (भिंभौरी) मे मांगलिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात मांगलिक भवन का लोकार्पण किया गया।

इस दौरान उन्होंने मंच से भी भिंभौरी क्षेत्र को कला और संस्कृति के क्षेत्र मे अग्रणी बताते हुए दानवीर दाऊ तुलाराम परगनिहा जिन्होंने अपनी सैंकड़ो एकड़ ज़मींन महिलाओं की शिक्षा के लिए दान कर दिया तो वहीं शब्द भेदी बान चलाने वाले ग्राम भिंभौरी निवासी स्व. कोदू राम वर्मा को भी नमन किया साथ ही उन्होंने अपने बीते कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने स्वामी आत्मानन्द विद्यालय एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सेवा योजनाओं के माध्यम से महापुरषों के नाम को बनाए रखने का कार्य प्रारम्भ किया था जिसे बनाए रखने की जवाबदारी वर्तमान सरकार की भी है किन्तु वह नाम परिवर्तन करने मे लगी हुई है ।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भी सिरकत की उन्होंने समाज के महापुरुषों को नमन करते हुए मांगलिक भवन के निर्माण पर धमधा राज के समस्त स्वजातियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही स्वयं को सर्व कुर्मी समाज के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. के.के. नायक. ,रायपुर राज प्रधान जागेश्वर परगनिहा, केंद्रीय अपील प्रभारी दाऊ तोरण नायक, केंद्रीय विवाह प्रभारी दुर्गा प्रसाद टिकरिहा, बली राम परगनिहा, बेमेतरा पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, साहब सालिक राम वर्मा, आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर परगनिहा राज प्रधान धमधा राज द्वारा किया गया ।

उक्त लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान माँ सरस्वती डांस ग्रुप हरदी की बालिकाओं ने शानदार सामूहिक नृत्य से सबका मन मोह लिया तो वहीं लोक गायक दिलीप टिकरिहा द्वारा राजगित स्वागत गीत एवं सत्यभामा परगनिहा द्वारा तीज पर्व के गीतों का सुमधुर गायन किया गया जबकि हास्य कवि राम हृदय वर्मा ने सबको लोट पोट कर दिया।

मांगलिक भवन ग्राम पिरदा के लोकार्पण के अवसर पर शिवा चन्द्रवंशी, पोषण वर्मा, फत्तेलाल वर्मा, प्रहलाद वर्मा, संरक्षक अरुण परगनिहा, प्रेमलाल (बबला) वर्मा, बुलाकी वर्मा, मनोज वर्मा, त्रिलोचन टिकरिहा, रीता अर्जुन वर्मा, लक्ष्मीलता वर्मा , मनोज वर्मा दीपक वर्मा, चन्द्रहास वर्मा,यशवंत वर्मा, ग्राम पंचायत पिरदा सरपंच अंजू संजू परगनिहा, ग्राम पंचायत गाड़ामोर सरपंच दिगम्बर परगनिहा, ग्राम पंचायत उफरा सरपंच रामखिलावन परगनिहा, टोपसिंह टिकरिहा,राजेन्द्र वर्मा, नारायण प्रसाद वर्मा चंदन, गगन परगनिहा, अश्वनी परगनिहा, आशीष परगनिहा, तुलसी नायक, विकास कश्यप आदि मौजूद रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान शानदार मंच संचालन का कार्य ओज़ कवि कमलेश वर्मा (व्याख्याता)के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कोलम्बिया इंस्टीट्यूट में महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह

कोलम्बिया इंस्टीट्यूट में महारानी अहिल्याबाई को नमन रायपुर. अखिल...

Narayanpur : कृष्णा कुमार और यस कुमार का अण्डर 19 में हुआ चयन 

कृष्णा कुमार और यस कुमार का अण्डर 19 में...