spot_imgspot_imgspot_img

पोल खोलती सड़क: लगभग 28.30 करोड़ की लागत से बना सरदा से रांका को जोड़ने वाला सड़क पानी मे बह गया

Date:

बेमेतरा.  बेमेतरा में बारिश का भारी कहर देखने को मिल रहा है जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है तो वहीं नदियां लगातार ऊफान पर हैं साथ ही नदियों का कचान करना भी जारी है ।

सरदा से रांका को जोडने वाली 28.30 करोड़ की लागत से बने 8.7 किलो मीटर की लंबी सड़क अंतरगड़ी और जोंग के बीच पानी में बह गई है  सड़क का इस तरह गायब हो जाने ने 8.5 किलोमीटर की 28.30 करोड़ की लागत से बने सड़क की पोल खोलकर रख दी है और सड़क जो है वह पूरी तरह से  बह गया है जिससे रायपुर सिम्गा बिलासपुर को जोड़ने वाले आवागमन का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है ।

ग्रामीण लोगों से पता चला है कि सड़क की खराब गुणवत्ता जब बन रही थी तभी साफ नज़र आने लगी थी।ग्रामीणों ने बताया की जिस वक्त सड़क बन रही थी उस वक्त सड़क की गुणवत्ता को लेकर इंजीनियर से बात करने पर उधर से जवाब आया था की इंजीनियर मै हूँ या तुम लोग! जबकि सरकार इस बात से अवगत है की उस इलाके मे हरसाल बाढ़ आता है उसके बावजूद गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया गया।

जिसकी वजह से पहली बारिश में ही बह जाने वाली सड़क की गुणवत्ता विहीन होना साफ नज़र आती है और लगभग 28 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्मान किया गया है जिसकी गुणवत्ता सड़क निर्माण व्यवस्था की पोल खोलने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Flipkart Big Diwali Sale: iPhone और अन्य स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट का सुनहरा मौका

दिवाली का त्योहार नजदीक है और इसी के साथ...